दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब श्रीनगर का कोई निवासी आतंकवाद में शामिल नहीं : आईजी कश्मीर

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने शनिवार को दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद रविवार को कहा कि अब श्रीनगर का कोई भी स्थानीय निवासी आतंकवाद में शामिल नहीं है.

आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार
आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार

By

Published : Jul 26, 2020, 8:11 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने शनिवार को दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद रविवार को कहा कि अब श्रीनगर का कोई भी स्थानीय निवासी आतंकवाद में शामिल नहीं है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के ट्विटर हैंडल से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से ट्वीट किया गया, 'कल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अशफाक रशीद खान के मारे जाने के बाद श्रीनगर जिले का कोई निवासी अब आतंकी रैंक या आतंकवाद में शामिल नहीं है.'

श्रीनगर के बाहरी इलाके में रणबीरगढ़ में शनिवार को एक मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी पर आतंकी हमला

मारे गए आतंकवादियों में से एक अशफाक रशीद खान श्रीनगर का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details