श्रीनगर : कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने शनिवार को दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद रविवार को कहा कि अब श्रीनगर का कोई भी स्थानीय निवासी आतंकवाद में शामिल नहीं है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के ट्विटर हैंडल से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से ट्वीट किया गया, 'कल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अशफाक रशीद खान के मारे जाने के बाद श्रीनगर जिले का कोई निवासी अब आतंकी रैंक या आतंकवाद में शामिल नहीं है.'