नई दिल्ली:गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की सभा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि एससीओ का सदस्य बनने के बाद से भारत ने एससीओ में लगाातार सकारात्मक योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने सैन्य स्तर पर रूस के शांति मिशन में शक्रिय भागीदारी निभाई है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'इस एससीओ सम्मेलन का उद्देश्य युद्ध चिकित्सा सहायता, मानवीय सहायता और रोगी सुरक्षा का है और आज की आधुनिक दुनिया में ये विषय बहुत प्रासंगिक हैं.'
राजनाथ ने कहा कि यह पूर्वी देशों की संधि है. यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्राथमिक सुरक्षा स्तंभ रहा है. भौगोलिक रूप से और जनसंख्या के आधार पर यह दुनिया भर में सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन है.
एससीओ के बारे में बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि एससीओ के सदस्य देशों का विश्व और जनसंख्या में 22 प्रतिशत का हिस्सा, दुनिया की आबादी का 40 प्रतिशत हिस्सा शामिल है, साथ ही यह देश की जीडीपी में 20 प्रतिशत का योगदान देता है.
गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हताहत प्रबंधन रणनीति सैन्य चिकित्सा का एक महत्वपूर्ण पहलू है. आकस्मिक प्रबंधन रणनीतियों के संबंध में चिकित्सा सहायता के प्रदाताओं पर निर्भर है, कि प्रोटोकॉल स्पष्ट, प्रभावी हो और उसका पूर्वाभ्यास किया गया हो.
सैन्य चिकित्सा सम्मेलन के उद्देश्य शंघाई सहयोग सदस्य राज्यों द्वारा सामना की जाने वाली समान चुनौतियों को दूर करने के लिए बेहतरीन तकनीक और ज्ञान साझा करना है. सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ सैन्य चिकित्सा चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा .