नागपुर : सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस और सरसंघचालक की इसमें कोई भूमिका नहीं है.
गडकरी ने कहा कि भाजपा और शिवसेना को सरकार गठन के लिए जनादेश मिला है. महाराष्ट्र में सरकार गठन पर दुविधा को दूर करने के लिए जल्द फैसला होगा.
नितिन गडकरी मीडिया से बात करते हुए. गडकरी आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. दोनों एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस मुलाकात को महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है.
होटल में शिफ्ट होंगे शिवसेना विधायक !
जानकारी के मुताबिक दोनों की नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में मुलाकात होगी. इसके बाद दोनों एक बुक विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर बातचीत हो सकती है.