पटना : देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण एक तरफ जहां मजदूर पैदल, साइकिल, मोटर साइकिल और अन्य वाहनों के माध्यम से अपने घरों की तरफ कूच करने को मजबूर हैं, तो वहीं दूसरी ओर इस सफर में कुछ ऐसे साहसी और इरादों के मजबूत बच्चे भी देखने को मिले हैं, जिनके कारनामों से लोग हैरान हैं.
हाल ही में बिहार के दरभंगा की ज्योती कुमारी ने अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर दिल्ली से बिहार तक का सफर तय किया था. ज्योती की साइकिल की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी और लोगों ने उसके हौंसले को सलाम किया.
ऐसा ही एक और वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नौ साल का एक मासूम बच्चा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने माता-पिता को ठेले पर बैठा कर ले जा रहा है. इस बच्चे का नाम मोहम्मद तबारक है.
तबारक अपने माता-पिता को वाराणसी से अररिया 900 किलोमीटर की यात्रा कर के अपनी मंजिल पर पहुंचा है.
बच्चे की तलाश करते हुए, ईटीवी भारत की टीम जब उसके घर पहुंची, तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी और सब उसके हौंसले की दाद दे रहे थे.