राज्य के मुस्लिम, 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही शक के साये में जी रहे थे. मुस्लिमों के भय को और हवा तब लगी, जब 2017 के विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने बहुमत हासिल किया, और हिंदुत्व के कट्टर चेहरे, योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला. इनके जख्मों पर नमक का काम, 2019 में मोदी की और बड़ी जीत ने किया.
इसके बाद, ऐसे फैसलों की झड़ी लगी, जिन्हें मुस्लिम विरोधी करार दिया गया. इनमें तीन तलाक, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35(ए) को हटाना, गाय बचाने की मुहिम और इससे जुड़े राज्य प्रशासन की सख्ती, और अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला शामिल है. इन सभी ने मुस्लिम मानसिकता में डर बैठाने का काम किया. इस सबको, सीएए और एनआरसी पर विपक्षी दलों की ढिलाई ने और खराब किया.
1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराने के बाद, उत्तर प्रदेश के मुस्लिमों के बीच इस तरह का विरोध देखा गया था. राज्य के 20 जिलों में करीब एक हफ्ते तक विरोध और हिंसक घटनाऐं हुई. एक दर्जन लोगों को अपनी जान से हाथ घोना पड़ा और करोड़ों की संपत्ति का नुकान हुआ. कई जगह पर पुलिस को आंसू गैस और वॉटर कैनन के साथ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली भी चलानी पड़ी.
प्रशासनिक उदासीनता और सुझावों की कमी के कारण हालात खराब हो जाते हैं. लखनऊ समेत, राज्य के अन्य शहरों, जैसे कि कानपुर, मेरठ, रामपुर, मुजफ्फरनगर आदि में कई दिनों तक अराजकता का माहौल पसरा रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दंगाइयों को अपनी निजी संपत्ति से नुकसान की भरपाई करनी होगी, लेकिन जमीन पर अधिकारी हतप्रभ दिखे और भीड़ बेकाबू. पुलिस ने करीब 6,000 लोगों को हिरासत में तो लिया, लेकिन साफतौर पर पुलिस और प्रशासन के पास इससे आगे का कोई प्लान नहीं था. इस सबके बीच पुलिस चौकियों को भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा.