लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में संदिग्ध संवेदकों के घर एनआईए की टीम ने शनिवार को छापेमारी की. छापेमारी का कार्य लगभग पांच घंटे तक चला. बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस के जवान छापेमारी टीम में शामिल थे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते साल 22 नवंबर की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकुईया मोड़ के पास पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर अचानक हमला बोल दिया. इस नक्सली हमले में एक एएसआई समेत चार जवान शहीद हो गए थे. प्रारंभिक जांच के बाद कुछ नक्सली पकड़े गए थे. उन्होंने इस घटनाक्रम के संबंध में कई अहम जानकारियां पुलिस को दी.
थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर एनएच किनारे हुई घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया और इसकी जांच एनआईए को सौंप दी. एनआईए की टीम पिछले एक माह से जिले के विभिन्न थानों में जांच कर रही है. इसी क्रम में चंदवा निवासी एस सिंह के घर भी शनिवार की सुबह एनआईए की टीम पूछताछ के लिए पहुंची और छानबीन कर रही है.