इंदौरः जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का विधेयक पास होने के बाद से लगातार राष्ट्रीय जांच एंजेसी (NIA) और अन्य खुफिया संगठन संदिग्ध लोगों पर नजरें बनाए हुए है. इसी कड़ी में एनआईए की टीम ने इंदौर से वर्धमान ब्लास्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी जहीरूल शेख को NIA ने इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के कोहिनूर नगर से गिरफ्तार किया है. जहीरूल पर 2014 में पश्चिम बंगाल के वर्धमान में हुए बम ब्लास्ट में शामिल रहने का आरोप है. जहीरूल को उस समय कोलकाता में गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में वो फरार हो गया था.
फिलहाल NIA आरोपी जहीरूल शेख को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है. हालांकि इसे किस मामले में गिरफ्तार किया गया हैं. इसका खुलासा जल्द एनआईए कर सकती है. एनआईए ने 2 दिन पहले उसे गिरफ्तार किया था.
इंदौर से NIA ने गिरफ्तार किया वर्धमान ब्लास्ट का आरोपी गौरतलब है कि आरोपी जहीरूल शेख कोलकाता से फरार होकर इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में पहचान छिपाकर रहने लगा था. युवक इंदौर में पेंटर के तौर पर काम कर रहा था. NIA की टीम को जांच के दौरान इस आतंकी की लोकेशन इंदौर में मिली.इस आधार पर यहां दबिश देते हुए NIA ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी बताया जा रहा है कि जिस नैनो कार में बम ब्लास्ट का षडयंत्र रचा गया था, उसे भी एनआईए की टीम ने जब्त किया है. फिलहाल इस बारे में इंदौर पुलिस को सूचना मिलने के बाद इंदौर पुलिस भी इस मामले में पुछताछ कर रही है.