दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के पूर्व विधायक से पूछताछ करेगी एनआईए, आतंकी संगठन से लिंक की आशंका

हिजबुल मुजाहिदीन से संपर्क के मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व विधायक अब्दुल राशिद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पूछताछ करेगी.

etvbharat
अब्दुल राशिद

By

Published : Feb 3, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:27 AM IST

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर नवीद 'बाबू' से संपर्क के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद से पूछताछ करेगी. नवीद को जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था.

अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नवीद ने दावा किया है कि वह राशिद के संपर्क में था.

अवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता और 'राशिद इंजीनियर' के नाम से लोकप्रिय राशिद ने उत्तर कश्मीर के लंगेट से 2014 विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था.

एनआईए ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य में आतंकवादी गतिविधियां पाई जाने संबंधी एक मामले में नौ अगस्त को उसे गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है.

ये भी पढ़ें- देविंदर सिंह से वापस लिया गया पुलिस पदक, एनआईए पूछताछ में अहम खुलासे

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी राशिद को समन जारी करने को लेकर वारंट हासिल करने के लिए अदालत के पास जाएगी ताकि पूर्व विधायक के नवीद से संपर्क के बारे में पूछताछ की जा सके. नवीद का पूरा नाम सैयद नवीद मुश्ताक अहमद है.

वह छह फरवरी तक एनआईए की हिरासत में है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 12:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details