दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या के मंदिर में भगवान हनुमान की नई प्रतिमा स्थापित - New statue of Lord Hanuman

अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर अस्थाई मंदिर में भगवान हनुमान की एक नई प्रतिमा की स्थापना की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

अयोध्या के मंदिर में भगवान हनुमान की नई प्रतिमा स्थापित
अयोध्या के मंदिर में भगवान हनुमान की नई प्रतिमा स्थापितअयोध्या के मंदिर में भगवान हनुमान की नई प्रतिमा स्थापित

By

Published : Apr 13, 2020, 3:51 PM IST

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर अस्थाई मंदिर में भगवान हनुमान की एक नई प्रतिमा की स्थापना की गई है. पुरानी मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर लंबित मामले के कारण 'यथास्थिति' बनाए रखने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के कारण पुरानी क्षतिग्रस्त मूर्ति को अब तक बदला नहीं जा सका था.

मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, 'एक खंडित मूर्ति की पूजा करना हिंदू धर्म में निषिद्ध है, लेकिन इसके बारे में हम कुछ भी नहीं कर सकते थे, जब पिछले महीने रामलला की मूर्ति नए मंदिर में स्थानांतरित की गई, तो मैंने मंदिर के ट्रस्ट सदस्यों को सूचित किया. पुरानी मूर्ति को सरयू नदी में विसर्जित कर दिया गया है और नए की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है.

इस बीच, राम जन्मभूमि स्थल पर से अस्थाई तंबू को हटा दिया गया है, जिसमें रामलला की मूर्ति रखी हुई थी. लॉकडाउन हटते ही काम शुरू हो जाएगा.

आया खुशहाली का पर्व बैसाखी, प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details