दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरिफ मोहम्मद खान केरल में और बंडारू दत्तात्रेय हिमाचल में संभालेंगे राज्यपाल का पद - केरल के नए राज्यपाल

हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना के राज्यपालों का तबादला किया गया है. इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से एक विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी गई है. पढे़ं किन राज्यों में किसी की नियुक्ति की गई है.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Sep 1, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:34 AM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा अब राजस्थान के राज्यपाल होंगे. मिश्रा के स्थान पर बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति भवन कार्यालय द्वारा आज जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा का तबादला कर उन्हें राजस्थान की कमान सौंपी गई है.

पढ़ें:मोहन भागवत से मिले मौलाना अरशद मदनी, जानें दोनों के बीच क्या हुई बात

विज्ञप्ति के अनुसार, भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे और आरिफ मोहम्मद खान केरल में राज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

इसी प्रकार डा. तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details