दिल्ली

delhi

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए

By

Published : Apr 13, 2020, 12:41 AM IST

रविवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है.

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है.

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 17 मामले कश्मीर घाटी से जबकि चार मामले जम्मू क्षेत्र से सामने आए हैं.

अधिकारियों ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में आज 21 नये मामले सामने आए हैं.'

उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है. इनमें से 197 मामले कश्मीर से जबकि 48 मामले जम्मू से सामने आए.

पिछले सप्ताह में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों में भारी इजाफा हुआ है.

उन्होंने बताया कि अब तक कुल छह लोग ठीक हुए हैं जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कुल 48 हजार से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details