नई दिल्ली : देश में लॉकडाउन की वजह से सभी उड़ाने बंद हैं. इसे दोबारा शुरू करने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) और अन्य हितधारक मिलकर हवाईअड्डे पर ऑपरेशन पोस्ट को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रहे हैं.
इस बीच केंद्रीय अद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाली उड़ानों से पहले कोरोना वायरस प्रसार को देखते हुए यात्रियों के लिए योजना बनाकर एमओसीए को भेज दी गई है.
सीआईएसएफ ने योजना में कहा है कि उड़ान शुरू होने से पहले उड्डयन मंत्रालय हवाई अड्डे के प्रवेश, निकासी द्वार पर यात्रियों और कर्माचारियों के लिए सेनिटाइजर की बोतल रखें.
हवाई अड्डे और जहाजों में दो यात्रियों के बीच में एक सीट खाली होनी चाहिए. एयरलाइंस को यात्रियों को यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि वह जिसके लिए टिकट बुक कर रहे हैं. वह अपने घर में या स्वंय क्वारंटाइन का विवरण दे.