गुवाहाटी : बरपेटा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 487 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को मास्क दिए गए और उनके तापमान की जांच भी की गई.
इस ऑपरेशन के तहत अब तक 950 से ज्यादा लोगों को एनडीआरएफ गुवाहाटी की पहली बटालियन ने रेस्क्यू किया है. एनडीआरएफ के कुल 11 खोज और बचाव दल असम में तैनात हैं.