दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में बाढ़ : एनडीआरएफ ने प्रभावित इलाकों में चलाया बचाव अभियान

असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 487 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

rescue-operation-in-assam
एनडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया

By

Published : Jul 13, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 6:14 PM IST

गुवाहाटी : बरपेटा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 487 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को मास्क दिए गए और उनके तापमान की जांच भी की गई.

एनडीआरएफ ने चलाया बचाव अभियान.

इस ऑपरेशन के तहत अब तक 950 से ज्यादा लोगों को एनडीआरएफ गुवाहाटी की पहली बटालियन ने रेस्क्यू किया है. एनडीआरएफ के कुल 11 खोज और बचाव दल असम में तैनात हैं.

एनडीआरएफ की टीम जोरहाट, बोंगईगांव, कामरूप मेट्रो, कामरूप ग्रामीण, बक्सा, बारपेटा, कछार, शिवसागर, सोनितपुर, धेमाजी, तिनसुकिया और अन्य क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखे हुए है.

पढ़ें-असम में बाढ़ का कहर जारी, मृतकों की संख्या 34 हुई

पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

Last Updated : Jul 13, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details