अहमदाबाद : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. सिद्धू ने पीएम मोदी के कहा कि गुजरात की भूमि महात्मा गांधी का जन्मस्थान है. इसी भूमि ने 'सबसे बड़ा झूठा' प्रधानमंत्री भी दिया है.
सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अमीर लोगों के लिए काम करते हैं. वह वलसाड लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जीतू चौधरी के पक्ष में डांग जिले में एक चुनावी सभा में बोस रहे थे.
पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू ने कहा, 'मैं हैरत में हूं कि (गुजरात की) भूमि ने हमें महात्मा गांधी दिया और इसी ने एक ऐसा प्रधानमंत्री दिया है जो सबसे बड़ा झूठा है.'
पढ़ेंःचुनाव आयोग पहुंची BJP, सीएम योगी के प्रचार पर पाबंदी के आदेश पर दोबारा विचार करने की रखी मांग
उन्होंने मोदी को 'झूठा नंबर 1' और 'फेकू नंबर 1' बताया. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अमीरों का प्रतिनिधित्व करते हैं न कि गरीबों का.
उन्होंने कहा, 'मोदीजी आप सिर्फ एक प्रतिशत गरीब लोगों के प्रधानमंत्री हैं. आप गरीब नागरिकों के प्रधानमंत्री नहीं हैं. आप इन स्थानीय लोगों से अपनी जमीन खाली करने और कहीं और जाने को कह रहे हैं. इस क्षेत्र में करीब 80 फीसदी स्थानीय लोग अन्य राज्यों में मजदूर के तौर पर काम करते हैं.'
सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सत्ता में आते ही गुजरात के किसानों का कर्ज फौरन माफ कर देंगे.
पढ़ेंःचुनाव प्रचार के अंतिम दिन अमित शाह ने तुमकुर में बड़ा रोड शो किया
उन्होंने मोदी पर हर साल दो करोड़ नौकरियां सृजित करने के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.
पंजाब के मंत्री ने कहा, 'आपने (2014 के चुनाव प्रचार के दौरान) हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था. आपके कार्यकाल में सिर्फ आठ लाख लोगों को नौकरियां मिलीं. चीन की जीडीपी छह प्रतिशत है और उसने पांच साल में 70 लाख नौकरियां दी. भारत की जीडीपी आठ फीसदी है और हम सिर्फ आठ लाख नौकरियां पैदा कर पाए.'
उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकारी एचएएल, बीएसएनएल और एमटीएनएल अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं.