नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें, भारत के संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक डॉ. भीमराव आंबेडकर को बाबा साहब भी कहा जाता है. उनका जन्म मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि डॉ. बीआर आंबेडकर राष्ट्र के प्रतीक-पुरुष व संविधान शिल्पी थे. वे जातिगत एवं अन्य पूवाग्रहों से मुक्त भारत के निर्माण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे. वे एक ऐसा समाज चाहते थे जहां महिलाओं व कमजोर वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हों.