दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंबेडकर जयंती: पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी श्रद्धांजलि - मोदी ट्वीट

आज पूरा देश डॉ. भीमराव आंबेडकर की जंयती मना रहा है. इस अवसर पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. रविवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि.

By

Published : Apr 14, 2019, 10:05 AM IST

Updated : Apr 14, 2019, 2:53 PM IST


नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें, भारत के संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक डॉ. भीमराव आंबेडकर को बाबा साहब भी कहा जाता है. उनका जन्म मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि डॉ. बीआर आंबेडकर राष्ट्र के प्रतीक-पुरुष व संविधान शिल्पी थे. वे जातिगत एवं अन्य पूवाग्रहों से मुक्त भारत के निर्माण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे. वे एक ऐसा समाज चाहते थे जहां महिलाओं व कमजोर वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हों.

पीएम मोदी का ट्वीट.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया और लिखा- संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सादर नमन. जय भीम! पीएम मोदी ने इस मौके पर एक वीडियो भी जारी किया.

देखें वीडियो (सौ. पीएम मोदी ट्विटर)

मध्य प्रदेश के महू में जन्मे भीमराव अपने माता-पिता की 14वीं और अंतिम संतान थे. बाबा साहेब के नाम से मशहूर अंबेडकर अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया. इस दौरान बाबा साहेब गरीब, दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे.

Last Updated : Apr 14, 2019, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details