दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख में भारत-चीन तनाव : राहुल ने फिर पूछे सवाल, जेपी नड्डा का पलटवार - लद्दाख में भारत चीन तनाव पर राहुल

सैन्य मोर्चे पर भारत और चीन की सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से पीछे हटी हैं. हालांकि, इस मामले में सरकार के पक्ष और रक्षा मामलों के जानकारों की राय में मतभेद दिखे हैं. ताजा घटनाक्रम में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से एक बार फिर सवाल किया है. जेपी नड्डा ने इस पर पलटवार किया है.

rahul on standoff in ladakh
लद्दाख में भारत-चीन तनाव पर राहुल

By

Published : Jul 12, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली : लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले कुछ समय से लगातार इस मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. रविवार को भी राहुल ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए ट्वीट किया. राहुल ने लिखा, 'ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के रहते भारत माता की पवित्र जमीन को चीन ने छीन लिया?'

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल के बयान के बाद कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने एक वर्चुअल रैली के दौरान कहा, 'राहुल गांधी चीन पर बार-बार सवाल उठा रहे हैं. भारत के लोग जानते हैं कि डोकलाम गतिरोध के दौरान, आप चीनी राजदूत से मुलाकात कर रहे थे.'

लद्दाख में भारत-चीन तनाव पर राहुल

जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने लोगों को गुमराह किया, देश को तब पता चला जब चीनी राजदूत ने तस्वीरें ऑनलाइन डालीं.

इस दौरान उन्होंने केरल सरकार पर निशाना साधा. भाजपा नेता ने कहा कि सोने का रंग हर जगह पीला होता है लेकिन केरल में यह लाल, लाल और लाल होता है.

उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि उस आईटी अधिकारी और मुख्यमंत्री के निजी सचिव के बीच क्या संबंध है ?

पढ़ें -तमिलनाडु : एसबीआई की डुप्लीकेट शाखा चलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

भाजपा नेता ने कहा कि हम सीएम कार्यालय में भी हलचल देख सकते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखा है कि जहां तक जांच का सवाल है एक तिनका भी ईधर से उधर नहीं होना चाहिए. हमारे पास एक कहावत है 'चोर की दाड़ी में तिनका', इसका मतलब सीएम का कार्यालय भी कहीं न कहीं शामिल है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details