नई दिल्ली : लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले कुछ समय से लगातार इस मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. रविवार को भी राहुल ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए ट्वीट किया. राहुल ने लिखा, 'ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के रहते भारत माता की पवित्र जमीन को चीन ने छीन लिया?'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल के बयान के बाद कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने एक वर्चुअल रैली के दौरान कहा, 'राहुल गांधी चीन पर बार-बार सवाल उठा रहे हैं. भारत के लोग जानते हैं कि डोकलाम गतिरोध के दौरान, आप चीनी राजदूत से मुलाकात कर रहे थे.'
जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने लोगों को गुमराह किया, देश को तब पता चला जब चीनी राजदूत ने तस्वीरें ऑनलाइन डालीं.