दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सद्भावना की दिखी मिसाल, आरएसएस कार्यकर्ताओं पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल - नवरात्र उत्सव 2019

दशहरा के मौके पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा निकाले जाने वाले वार्षिक पथ संचलन के दौरान अनोखी मिसाल देखने को मिली. यहां पर मुस्लिमों ने उन पर फूल बरसाए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर कहां दिखा यह नजारा.

मुस्लिम लोग आरएसएस कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए

By

Published : Oct 7, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 2:26 PM IST

बेंगलुरु: नवरात्र का त्योहार पूरे देश भर में जोर-शोर से मनाया जा रहा है. मंगलवार को विजयादशमी उत्सव है और इसी उपलक्ष्य में सोमवार को कर्नाटक में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शहर में मार्च किया. इस दौरान वे शहर के प्रमुख सड़कों और चौराहों से गुजरे.

आरएसएस कार्यकर्ताओं पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल

राजनीति में विचारधारा के स्तर पर एक दूसरे के धुर विरोधी माने गए मुस्लिम और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने एक नई मिसाल पेश की. यहां मुसलमानों ने आरएसएस के पथ संचलन कार्यक्रम में फूलों की बारिश की है.

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक की नीतू बनी मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2019, वीना सेंद्रे ने ताज पहनाया

बता दें कि आरएसएस कार्यकर्ता पथसंचलन के दौरान जब शहर के पीरजादेह मार्ग से गुजर रहे थे, तभी कई मुस्लिमों ने उन पर फूलों की वर्षा की. बता दें कि कर्नाटक में दो साल पहले संप्रदायिक दंगे हुए थे. मुस्लिम नेताओं द्वारा उठाए गए इस कदम से हिन्दू-मुस्लिम में सद्भाव बढ़ा है.

Last Updated : Oct 7, 2019, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details