दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को गुंडातंत्र ने किया हाईजैक: नकवी - lok sabha polls 2019

मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गली गैंगस्टर करार दिया है. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल के नेताओं में पीएम मोदी को ज्यादा से ज्यादा गालियां देने का कॉम्पीटीशन हो रहा है.

मुख्तार अब्बास नकवी

By

Published : May 13, 2019, 8:03 PM IST

Updated : May 13, 2019, 8:15 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष में गली गैंगस्टर बनने की होड़ लगी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को गुंडातंत्र ने हाईजैक कर लिया है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि टीएमसी की ममता बनर्जी हो या टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, मायावती हों या फिर प्रियंका गांधी, सभी में गली गैंगस्टर बनने की होड़ लगी हुई है. और यही इनकी हार का सबसे बड़ा उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि इन विपक्षी पार्टियों के विदाई के दिन नजदीक है. इसलिए यह बौखलाए हुए है. इसी बौखलाहट का नतीजा है इनकी गाली-गलौज और अपशब्द, जो पीएम मोदी पर फूट-फूट कर बरस रहे है.

मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, देखें

साथ ही उन्होंने कहा कि ये मानसिक दिवालियापन का ही नतीजा है कि ममता बनर्जी सेंट्रल फोर्सेस और पैरामिलिट्री फोर्सेज को किसी पार्टी का सदस्य बता रहीं है. उनकी इन बातों से ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता.

पढ़ेंः ममता को शाह की चुनौती, 'आ रहा हूं, हिम्मत है तो अरेस्ट कीजिए'

मुख्तार अब्बास नकवी ने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर नेता में गाली के गैंगस्टर बनने की होड़ लगी है और कौन कितनी पीएम को गाली दे सकता है ये जैसे एक प्रतियोगिता सी चल रही है.

प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करते हुए नकवी ने कहा की ये लोग चाहे कुछ भी कहें, लेकिन पीएम मोदी को उनके पांच सालों के परिश्रम का फल जनता जरुर देगी.

ये भी पढ़ें: मतदान के बाद बोलीं प्रियंका, मोदी की हार तय है

बता दें कि छठे चरण के मतदान के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय है.

Last Updated : May 13, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details