नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष में गली गैंगस्टर बनने की होड़ लगी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को गुंडातंत्र ने हाईजैक कर लिया है.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि टीएमसी की ममता बनर्जी हो या टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, मायावती हों या फिर प्रियंका गांधी, सभी में गली गैंगस्टर बनने की होड़ लगी हुई है. और यही इनकी हार का सबसे बड़ा उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि इन विपक्षी पार्टियों के विदाई के दिन नजदीक है. इसलिए यह बौखलाए हुए है. इसी बौखलाहट का नतीजा है इनकी गाली-गलौज और अपशब्द, जो पीएम मोदी पर फूट-फूट कर बरस रहे है.
साथ ही उन्होंने कहा कि ये मानसिक दिवालियापन का ही नतीजा है कि ममता बनर्जी सेंट्रल फोर्सेस और पैरामिलिट्री फोर्सेज को किसी पार्टी का सदस्य बता रहीं है. उनकी इन बातों से ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता.