दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

होली के बाद रेल यात्रियों को झटका, 400 से ज्यादा ट्रेनें रद - IRCTC website

भारतीय रेल ने 400 से ज्यादा ट्रेनों को रद कर दिया है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रद की गई ट्रेनों की उपलब्ध है. रेलवे ने बताया कि ट्रैक पर काम चलने के कारण यह फैसला लिया गया है. रद होने वाली ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई शहरों को राजधानी दिल्ली से जोड़ती हैं. पढ़ें पूरी खबर...

400 trains cancelled after holi
भारतीय रेल का लोगो

By

Published : Mar 11, 2020, 12:04 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय रेल ने होली की छुट्टी पर घर गए यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को कई ट्रेनों को रद कर दिया. रेलवे ने रद होने वाली ट्रेनों की पूरी सूची जारी कर दी है. आईआरसीटी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है. रेलवे की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार, 11 मार्च को 400 से अधिक ट्रेनों को रद कर दिया गया. इन ट्रेनों में बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई शहरों को दिल्ली से जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

रेलवे ने कुल 426 ट्रेनों को रद किया है, इसमें सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, हमसफर और कई विशेष ट्रेनें शामिल हैं. 426 में से 296 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद किया गया है, जबकि 130 ट्रेनें आंशिक रूप से रद हुईं हैं. इसके अलावा कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिसकी जानकारी भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है.

रेलवे ने बुधवार को चलने वाली 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है. साथ ही 16 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. रेलवे ने कहा है कि ट्रैक पर काम चलने के साथ ही सिंग्नलिंग प्रणाली को दुरुस्त किया जा रहा है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि रेलवे ने पहले ही इसकी जानकारी स्थानीय अखबारों में दे रखी है.

पढ़ें-होली: दिल्ली से मुंबई के लिए चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन, लगाएगी 2 फेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details