दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छात्रा गायब होने के मामले में चिन्मयानंद ने साधी चुप्पी, बोले- 'वहीं' दूंगा जवाब

छात्रा के लापता होने के मामले में स्वामी चिन्मयानंद ने हरिद्वार पहुंचने पर मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने इतना जरूर कहा कि वे शाहजहांपुर में जवाब देंगे.

चिन्मयानंद

By

Published : Aug 29, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:34 PM IST

हरिद्वार: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती एक बार फिर विवादों में हैं. शाहजहांपुर के अपने ही कॉलेज की एक छात्रा के लापता होने के मामले में आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती हरिद्वार आश्रम में हैं. स्वामी चिन्मयानंद पर इस बार अपहरण का आरोप है.

इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद बुधवार को हरिद्वार में जब मीडियो ने गृह मंत्री से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया. हां उन्होंने इतना जरूर कहा कि उन्हें जो कुछ बोलना है वह शाहजहांपुर जाकर बोलेंगे.

हरिद्वार में आश्रम पर पहुंचे स्वामी चिन्यमयानंद

पढ़ें-उत्तराखंडः 10 साल की मासूम से दुष्कर्म कर की थी हत्या, दोषी को मिली सजा-ए-मौत

इस मामले पर स्वामी चिन्मयानंद मे पत्रकारों पर गुस्सा होते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है और इतना कहकर वह परमार्थ निकेतन के धर्म गंगा घाट में अपनी कुटिया में चले गए. उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की. गंगा किनारे कुटिया में वे रह रहे हैं. उनके आश्रम में सन्नाटा छाया हुआ है. शाहजहांपुर में पूर्व गृह मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ छात्रा के अपहरण का केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि पूर्व मंत्री पहले भी विवादों में फंसे हैं. उनकी शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि उस मामले में स्वामी चिन्मयानंद ने गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट से स्टे लिया था. इसके बाद वर्ष 2015 में भी महिला के साथ मारपीट में चिन्मयानंद का मामला सामने आया था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details