नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और अब तक विभिन्न राज्यों में 73 मामले सामने आए हैं. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन को सलाह दी है कि कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन सावधानियां जरूर बरतें और अगर जरूरत न हो तो विदेश यात्रा पर भी न जाएं.
पीमद मोदी ने ट्वीट करके लिखा, 'कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है. सभी मंत्रालयों और राज्यों में, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसमें वीजा निलंबन से लेकर स्वास्थ्य सेवा की क्षमता बढ़ाने तक के कदम उठाए गए हैं.'
प्रधानमंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें. आगामी दिनों में केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री विदेश यात्रा पर नहीं जा रहा है. मैं अपने देशवासियों से भी गुजारिश करता हूं कि अगर जरूरत न हो तो वे भी विदेश यात्रा पर न जाएं.'