दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 23, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:43 AM IST

ETV Bharat / bharat

पेरिस में अनुच्छेद 370 पर बोले मोदी- गांधी-बुद्ध के देश में टेंपरेरी की जगह नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. आज उन्होंने पेरिस के यूनेस्को मुख्यालय में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कश्मीर मुद्दे और अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया. जानें क्या कहा पीएम मोदी ने

पीएम नरेंद्र मोदी

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस के यूनेस्को (UNESCO) मुख्यालय में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के हटाने पर कहा कि देश में टेंपरेरी की कोई जगह नहीं है.

उन्होंने कहा कि अब भारत में टेंपरेरी व्यवस्था नहीं है. आपने देखा होगा कि 1.25 अरब लोगों के देश, गांधी और बुद्ध की धरती, राम और कृष्ण की भूमि से टेंपरेरी को निकालने में 70 साल लगे. मोदी ने कहा कि देश अब रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफ्राम और परमानेंट व्यवस्थाओं के साथ चल पड़ा है. देश अब मकसद को भी पूरा करेगा और मंजिल को भी प्राप्त करेगा.

पेरिस में संबोधन के दौरान पीएम मोदी

मोदी ने आगे कहा, 'भारत और फ्रांस ने मिलकर International Solar Alliance की पहल की और आज करीब दुनिया के 75 देश इसमें जुड़ चुके हैं. आजकल हम 21वीं सदी के INFRA की बात करते हैं. मेरा INFRA का मतलब है- IN यानि INDIA और FRA यानि FRANCE. IN + FRA यानि INDIA और FRANCE का Alliance.'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत और फ्रांस की दोस्ती अटूट है और दोनों देशों ने हर मंच पर ताकत दिखाई है. मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस की सदियों पुरानी दोस्ती है. उन्होंने इस दिन को दोस्ती के लिए समर्पित बताया.

भारतीय समुदाय ने लगाए मोदी मोदी के नारे

पढ़ें-पेरिस में भारतीय समुदाय के बीच मोदी, कांग्रेस को लेकर कहा- मैं रोऊं या हंसूं

प्रधानमंत्री ने कहा, 'दोनों देशों के बीच मित्रता स्वार्थ पर आधारित नहीं है. यह स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व पर आधारित है.'

मोदी 22 से 26 अगस्त के बीच निर्धारित अपनी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह जी-7 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान मोदी फ्रांस के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा भी करेंगे.

Last Updated : Sep 28, 2019, 12:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details