पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस के यूनेस्को (UNESCO) मुख्यालय में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के हटाने पर कहा कि देश में टेंपरेरी की कोई जगह नहीं है.
उन्होंने कहा कि अब भारत में टेंपरेरी व्यवस्था नहीं है. आपने देखा होगा कि 1.25 अरब लोगों के देश, गांधी और बुद्ध की धरती, राम और कृष्ण की भूमि से टेंपरेरी को निकालने में 70 साल लगे. मोदी ने कहा कि देश अब रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफ्राम और परमानेंट व्यवस्थाओं के साथ चल पड़ा है. देश अब मकसद को भी पूरा करेगा और मंजिल को भी प्राप्त करेगा.
मोदी ने आगे कहा, 'भारत और फ्रांस ने मिलकर International Solar Alliance की पहल की और आज करीब दुनिया के 75 देश इसमें जुड़ चुके हैं. आजकल हम 21वीं सदी के INFRA की बात करते हैं. मेरा INFRA का मतलब है- IN यानि INDIA और FRA यानि FRANCE. IN + FRA यानि INDIA और FRANCE का Alliance.'