दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय वार्ता, PM बोले- साझेदारी बढ़ी, कारोबारी रिश्ते मजबूत हुए - डिजिटल शिखर सम्मेलन में मोदी और शेख हसीना

बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन ने बताया कि डिजिटल शिखर सम्मेलन में तमाम मुद्दों पर बात होगी. वहीं, 55 साल बाद एक रेल मार्ग भी खोला जाएगा.

modi and hasina take part in virtual summit
आपसी संबंधों को देंगे बढ़ावा

By

Published : Dec 17, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 11:55 AM IST

ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मीटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में नौ समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है. यह बात विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कही है.

डिजिटल शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, विजय दिवस के तुरंत बाद आज हमारी मुलाकात और भी अधिक महत्व रखती है. एंटी लिब्रेशन फोर्सेस पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत को आपके साथ विजय दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है. बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना हमेशा से प्राथमिक रहा है.

उन्होंने कहा, विजय दिवस के अवसर पर मैंने कल भारत में राष्ट्रीय समर स्मारक मैं श्रद्धा सुमन अर्पित किए और एक स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्ज्वलित की. ये 4 विजय मशाल पूरे भारत में भ्रमण करेगी और शहीदों के गांव-गांव ले जाई जाएगी.

यह वर्ष कोरोना महामारी के कारण संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन यह संतोषजनक है कि महामारी के दौरान भारत-बांग्लादेश संबंध अच्छे रहे हैं. स्वास्थ्य के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी हमारी विशेष साझेदारी निरंतर आगे बढ़ती रही है. लैंड बॉर्डर ट्रैड में बाधाओं को हमने कम किया, दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी का विस्तार किया, ये सब हमारे संबंधों को और अधिक मजबूत करने के हमारे इरादों को दर्शाता है.

दोनों नेताओं ने पुराने रेल मार्ग चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल मार्ग को 55 वर्षों बाद पुन: का उद्घाटन किया. इसे 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बंद कर दिया गया था और उस समय बांग्लादेश पाकिस्तान का हिस्सा था. रेल मार्ग कूचबिहार और बांग्लादेश के चिलाहाटी को जोड़ेगा. इसी के साथ बंगबंधु-बापू डिजिटल प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया.

इस दौरान शेख मुजीबुर रहमान का एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया.

बैठक में सभी बड़े द्विपक्षीय मुद्दों को उठाया जाएगा

ढाका सभी बड़े द्विपक्षीय मुद्दों को उठाएगा जिनमें जल बंटवारा, कोविड-19 सहयोग, सीमा पर जान जाना, व्यवसाय में असंतुलन, संपर्क मार्ग और रोहिंग्या मुद्दे भी शामिल हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान साझी नदियों में जल बंटवारे पर प्रमुखता से चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि ढाका, सीमा पार बहने वाली सात बड़ी नदियों मोनू, मुहुरी, गोमती, धराला, दूधकुमार, फेनी और तीस्ता के मुद्दे को एक ही फ्रेमवर्क में लाने की मांग करेगा.

पढ़ें :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे एएमयू के शताब्दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

विदेश मंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान कोविड-19 महामारी पर द्विपक्षीय सहयोग शीर्ष एजेंडा में शामिल होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि भारत ने हमसे वादा किया है कि वे कोविड-19 का टीका सबसे पहले बांग्लादेश को देंगे.

Last Updated : Dec 17, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details