नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने वर्चुअल उद्घाटन समारोह में जोरम मेगा फूड पार्क (मिजोरम) का उद्घाटन किया. इस दौरान हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जोरम मेगा फूड पार्क (एमएफपी) 5,000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करेगा और सीपीसी (कोर प्रोसेसिंग सेंटर) और पीपीसी (प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र) कैचमेंट क्षेत्रों में 25,000 किसानों को लाभान्वित करेगा.
इस परियोजना को 2013 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन इसे स्थापित करने की प्रक्रिया 2015 में शुरू हुई. मिजोरम, म्यांमार और बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है. लिहाजा, इस फूड पार्क से नॉर्थ ईस्ट और पड़ोसी देशों को भी फायदा मिलेगा.
आभासी उद्घाटन समारोह में बोलते हुए बादल ने कहा कि पार्क में लगभग लगभग 30 खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों में 250 करोड़ का कारोबार होगा. इसके अलावा पार्क में अतिरक्त 450-500 करोड़ सालाना निवेश होगा. नॉर्थ ईस्ट जैविक खाद्य पदार्थों और सुपरफूड्स के लिए जाना जाता है, जिनके इन दिनों काफी मांग है.