दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नाबालिग लड़की ने जबरन शादी का किया विरोध, पुलिस में की शिकायत

आंध्र प्रदेश के चित्रूर जिले के वेदुरुकुप्पम मंडल स्थित पाठककुंटा गांव में एक नाबालिग लड़की ने अपने माता के खिलाफ जबरन शादी करवाने की शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

बाल विवाह
बाल विवाह

By

Published : Nov 13, 2020, 8:05 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश में एक किशोरी ने अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. नाबालिग लड़की का कहना है कि उसके माता-पिता जबरन उसकी शादी एक 34 वर्षीय व्यक्ति के साथ करवाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह घटना आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के वेदुरुकुप्पम मंडल स्थित पाठककुंटा गांव की है, जहां किशोरी के माता-पिता ने श्रीकालाहस्ती मंदिर में राजशेखर रेड्डी नाम के 34 वर्षीय व्यक्ति के साथ अपनी 16 साल की किशोरी से जबरन शादी करवाने की कोशिश की.

स्थानीय लोगों की सूचना से आईसीडीएस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि उनके वहां पहुंचने से पहले ही दूल्हे की मां ने किशोरी के गले से मंगलसूत्र निकाल दिया, जैसे कुछ भी नहीं हुआ था.

पढ़ें - नाबालिग से गैंगरेप करने के दोषी पांच लोगों को आजीवन कारावास

नाबालिग किशोरी ने गुरुवार को एसआई लोकेश रेड्डी से शिकायत की. लड़की ने राजशेखर रेड्डी और उसके माता-पिता, रिश्तेदार और उसके माता-पिता के खिलाफ भी शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details