नई दिल्ली : त्रिपुरा में रहने वाले रियांग (ब्रू) शरणार्थियों के स्थायी समाधान के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय त्रिपुरा और मिजोरम सरकारों के साथ समझौते के लिए तैयार है. इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के साथ ही 22 वर्ष पुरानी समस्या निपट जाएगी.
दरअसल महिलाओं और बच्चों सहित 35,000 से अधिक रियांग आदिवासी शरणार्थियों के तौर पर अक्टूबर 1997 से उत्तरी त्रिपुरा में सात राहत शिविरों में शरण लिए हैं. वे मिजोरम के अपने गांवों से सांप्रदायिक तनाव के कारण भाग गए थे.
ब्रू शरणार्थियों की समस्या पर गृह मंत्रालय मिजोरम ब्रू विस्थापित पीपुल्स फोरम (MBDPF) की जनरल सेक्रेटरी ब्रूनो मिशा ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हमारी समस्या हल हो जाएगा.'
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि समझौते पर हस्ताक्षर होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह की सभी ब्रू नेताओं से मिलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- घरों को भेजे गये ब्रू शरणार्थियों की संख्या लेकर त्रिपुरा और मिजोरम सरकार के आंकड़ों में अंतर
चूंकि ब्रू समुदाय त्रिपुरा में वर्षों से शरणार्थियों की तरह रह रहा है, इस कारण दोनों राज्यों के बीच तनातनी चल रही है.
रियांग शरणार्थी मिजोरम में वापस जाने के इच्छुक हैं, लेकिन इस शर्त के साथ कि मिजोरम सरकार द्वारा उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाए.
इस समझौते पर गुरुवार शाम को गृह मंत्रालय में हस्ताक्षर होने की संभावना है.
ज्ञातव्य हो कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन चुके मिजो जनजाति ने ब्रू (रियांग) जनजाति के लोगों के, जो अभी हिंदू है, घर जलाकर उन्हें मिजोरम से भगा दिया था. साथ ही उनकी सामूहिक रूप से हत्याएं भी की गईं. इस कारण ये लोग पिछले 22 साल से पड़ोस के राज्य त्रिपुरा में बने शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं. ये लोग मिजोरम से भागकर पड़ोसी राज्य त्रिपुरा के कंचनपुर व पानी सागर जिलों में आ गए थे, यहां पर सरकार ने इनके लिए शरणार्थी शिविर लगाया.