दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल रोहिंग्या शरणार्थियों का पता लगाएं राज्य : गृह मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से रोहिंग्या शरणार्थियों की कोरोना जांच कराने को कहा है क्योंकि उनमें से कई ने निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. पढ़े विस्तार से...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Apr 18, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 5:56 PM IST

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से तबलीगी जमात की गतिविधियों में शामिल रोहिंग्या मुसलमानों का पता लगाने और उनकी स्क्रीनिंग करने को कहा है. साथ-साथ उनका भी पता लगाने को कहा है, जो जमात के साथ संपर्क में थे.

गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा विभाग ने सभी राज्यों के सचिवों के साथ-साथ पुलिस महानिदेशकों और दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा. पत्र में बताया गया है कि रोहिंग्या मुसलमानों ने तबलीगी जमात के इज्तेमास और अन्य धार्मिक सभा में भाग लिया है और उनके COVID-19 संक्रमित होने की आशंका है.

हैदराबाद में शिविरों में रहने वाले रोहिंग्याओं ने मेवात, हरियाणा में तबलीगी जमात इज्तेमा में भाग लिया था और नई दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज भी गए थे. इसी तरह, श्रम विहार, शाहीन बाग, दिल्ली में रहने वाले रोहिंग्या, जो जमात की गतिविधियों के लिए गए थे, अब तक नहीं लौटे हैं.

इसके अलावा तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रोहिंग्या मुसलमानों की उपस्थिति भी वर्तमान में डेराबासी, पंजाब और जम्मू और कश्मीर के जम्मू और कश्मीर क्षेत्र से आई है.

मंत्रालय ने 15 अप्रैल के अपने पत्र में राज्यों से कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों से संपर्क में आए लोगों की कोरोना COVID-19 की जांच की जानी चाहिए. और इस संदर्भ प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक उपाए किए जाने चाहिए.

भारत में लगभग 40,000 रोहिंग्या हैं, जबकि केवल 17,500 ने शरणार्थियों के तौर पर संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (UNHCR) में पंजीकृत हैं.

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में हुए कार्यक्रम के बाद मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज किया था. साद ने पुलिस से एफआईआर की कॉपी की मांग की है, साथ ही जांच में सहयोग करने की बात कही है.

जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मौलाना साद को समन जारी करने की उम्मीद है. साद ने खुद को क्वारंटाइन कर रखा है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 5:56 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details