दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईस्टर पर राष्ट्रपति कोविंद का संदेश : पूरी मानवता की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर संदेश जारी किया. राष्ट्रपति ने कहा है, 'ईसाइयों के लिए बहुत पवित्र त्योहार ईस्टर लोगों को प्यार, बलिदान और दया के पथ पर चलने को प्रेरित करता है. आइए, प्रभु ईसा मसीह की सीख को जानें और समूची मानवता की भलाई के लिए मिलकर काम करें.' जानें विस्तार से...

etv bharat
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 11, 2020, 11:13 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को लोगों से प्रभु ईसा मसीह की सीख को जानने और समूची मानवता की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने को कहा.

ईस्टर की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में उन्होंने उम्मीद जताई कि यह त्योहार हम सबमें एकता की भावना का संचार करेगा और यह हमारे देश और समाज की समृद्धि, खुशहाली के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा.

राष्ट्रपति ने कहा, 'इस कठिन समय में जब हम कोरोना वायरस से निपट रहे हैं, सामाजिक दूरी के नियमों और अन्य सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए आइए इस पवित्र त्योहार को अपने घरों में रहकर मनाने का संकल्प लें.'

ऐसा माना जाता है ईस्टर के दिन प्रभु ईसा मसीह मृत्यु के बाद फिर से जी उठे थे.

राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में राष्ट्रपति ने कहा है, 'ईसाइयों के लिए बहुत पवित्र त्योहार ईस्टर लोगों को प्यार, बलिदान और दया के पथ पर चलने को प्रेरित करता है. आइए, प्रभु ईसा मसीह की सीख को जानें और समूची मानवता की भलाई के लिए मिलकर काम करें.'

राष्ट्रपति ने इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों, खासकर भारत और दुनियाभर के ईसाई समुदाय को शुभकामनाएं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details