नई दिल्ली : जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशेष बैठक से पूर्व जर्मन मीडिया से कहा कि कश्मीर में मौजूदा स्थिति स्थायी नहीं है और निश्चित ही इसे बदलने की आवश्यकता है.
इससे पहले मोदी और मर्केल ने शुकवार को पांचवें भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता की.
हालांकि, आईजीसी के दौरान कश्मीर स्थिति पर चर्चा नहीं की गई और सूत्रों के अनुसार, मर्केल को विशेष बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर पर मोदी की योजनाओं से अवगत होने का मौका मिल सकता है.
जर्मन सूत्रों ने मर्केल के हवाले से कहा, 'चूंकि इस समय कश्मीर में स्थिति स्थायी और अच्छी नहीं है तो इसे निश्चित तौर पर बदलने की आवश्यकता है.'