दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जर्मन चांसलर बिना मास्क दिल्ली में बाहर निकलीं - एंजेला मर्केल का भारत दौरा

जर्मनी चांसलर एंजेला मर्केल दो दिवसीय दौरे पर भारत आईं हैं. इस दौरान वह अपने बाहरी कार्यक्रमों के लिए दिल्ली में बिना मास्क पहने बाहर निकलीं. बता दें, शुक्रवार को ही दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एक पैनल ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जन स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी है.

एंजेला मर्केल

By

Published : Nov 2, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Nov 2, 2019, 7:23 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जब कई लोगों को प्रदूषित हवा से बचने के लिए निवारक उपाय करते देखा जा रहा है, ऐसे में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपने बाहरी कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना मास्क पहने बाहर निकल गईं.

राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह में जब भारत और जर्मनी का राष्ट्रगान बजाया गया, उस वक्त स्वास्थ्य कारणों से मर्केल बैठी रही थीं क्योंकि उनकी चिकित्सा स्थिति के कारण उन्हें इससे छूट मिली थी.

हालांकि, जर्मन चांसलर को शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे का सामना करना पड़ा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरूवार के बाद अत्यधिक गंभीर अथवा आपात स्थिति में पहुंच गया है.

अहम बात है कि यह जनवरी के बाद पहला मौका है, जब राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हुई है.

ये भी पढें : पीएम मोदी और एंजेला मर्केल ने जारी किया साझा बयान, आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर

दिल्ली में मर्केल का व्यस्त कार्यक्रम है. इसमें राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह और राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि एवं गांधी स्मृति का दौरा प्रमुख है.

मर्केल का शनिवार को एक व्यवसायिक शिष्टमंडल से मुलाकात करने तथा गुड़गांव के निकट मानेसर में आटो पार्ट निर्माण इकाई का दौरा करने का कार्यक्रम है.

आपको बता दें, स्वदेश वापसी से पहले जर्मन नेता द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन भी देखने जाएंगी.

Last Updated : Nov 2, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details