नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जब कई लोगों को प्रदूषित हवा से बचने के लिए निवारक उपाय करते देखा जा रहा है, ऐसे में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपने बाहरी कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना मास्क पहने बाहर निकल गईं.
राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह में जब भारत और जर्मनी का राष्ट्रगान बजाया गया, उस वक्त स्वास्थ्य कारणों से मर्केल बैठी रही थीं क्योंकि उनकी चिकित्सा स्थिति के कारण उन्हें इससे छूट मिली थी.
हालांकि, जर्मन चांसलर को शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे का सामना करना पड़ा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरूवार के बाद अत्यधिक गंभीर अथवा आपात स्थिति में पहुंच गया है.