दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कराची हमला : भारत का नाम जोड़ने पर विदेश मंत्रालय का पाक को करारा जवाब

कराची में स्टॉक एक्सचेंज में हुए हमले में पाकिस्तान ने भारत का नाम घसीटने की कोशिश की. भारत ने पाकिस्तान के इस रवैये की कड़ी निंदा की. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान अपनी घरेलू समस्याओं के लिए भारत पर दोषारोपण नहीं कर सकता.

anurag
अनुराग श्रीवास्तव

By

Published : Jun 29, 2020, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में आतंकियों द्वारा स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को निशाना बनाया गया है. इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है. हमले में पाक विदेश मंत्री ने भारत को बदनाम करने की कोशिश. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस ओछी हरकत की कड़ी निंदा की और उनकी टिप्पणियों को बेतुका बताया.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान अपनी घरेलू समस्याओं के लिए भारत पर दोषारोपण नहीं कर सकता.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के विपरीत कराची सहित दुनिया के किसी भी हिस्से में उग्रवाद की आलोचना करने में भारत नहीं झिझकता है.

पढ़ें :पाक स्टॉक एक्सचेंज हमला : 10 की मौत, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कुरैशी को याद दिलाते हुए कहा कि उनके देश के प्रधानमंत्री एक वैश्विक आतंकवादी को शहीद बता रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details