दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे आठ फरवरी से भारत यात्रा पर रहेंगे

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे आठ से 11 फरवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे.

etvbharat
रवीश कुमार

By

Published : Jan 30, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 1:22 PM IST

नई दिल्ली : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे आठ से 11 फरवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह जानकारी दी. राजपक्षे सात फरवरी को भारत पहुंचेंगे. इसके बाद वह आठ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि उन्होंने यूरोपीय संघ की संसद के सीएए को लेकर लाए गए प्रस्ताव पर आज वोटिंग न कराने के निर्णय को संज्ञान में लिया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने यूरोपीय आयोग के स्पष्टीकरण को भी संज्ञान में लिया है कि यूरोपीय संसद और उसके सदस्यों द्वारा व्यक्त की गई राय यूरोपीय संघ की आधिकारिक स्थिति को नहीं दर्शाता है.

प्रेस वार्ता के दौरान रवीश कुमार

चीन में फैले कोरोना वायरस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारणों की निरंतर रूप से समीक्षा कर रही है. सरकार ने चीन से हुबेई प्रांत से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए दो विमान शुरू करने का अनुरोध किया है. सरकार चीन की तरफ औपचारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 1:22 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details