दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस का खतरा: वुहान और हुबेई प्रांत से 250 भारतीय को बाहर निकाला

भारत ने चीन के प्रांत वुहान और हुबेई प्रांत से 250 भारतीय को बाहर निकाल लिया है. विदेश मंत्रालय के जरीए इसकी जानकारी दी गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसकी जानकारी आधिकारिक ट्वीट के द्वारा दिया है.

etvbharat
कोरोना वायरस पर हो रही बैठक

By

Published : Jan 29, 2020, 12:10 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:40 AM IST

नई दिल्ली: भारत ने चीन के प्रांत वुहान और हुबेई प्रांत से 250 भारतीय को बाहर निकाल लिया है. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि 'हम लोगों ने चीन के हुबेई प्रांत से जो कि कोरोना वायरस से प्रभावित है, वहां से भारतीय लोगों को बाहर निकालने की सारी तैयारी प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर हम चीन सरकार के साथ लगातार सम्पर्क बनाए हुए है'.

raw

वहीं इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन समन्वय समिति पिछले तीन दिनों में तैयारियों को लेकर बैठक हो चुकी है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से लगातार मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, आकड़ों के मुताबिक चीन में अबतक 106 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1300 नए मामले समाने आए हैं. जानकारी के मुताबिक सेंट्रल हुबेई प्रांत में स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 24 और लोगों की मौत वायरस से हुई है और 1,291 अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. अभी तक 4000 से अधिक केस सामने आ चुका हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस: जानिए क्या है चीन से फैल रहे इस वायरस के लक्षण, कैसे बरतें सावधानी


कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव दूसरे देशों में भी फैला रहा है. अमेरिका, ताईवान और भारत के साथ साथ अब श्रीलंका में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध सामने आए है

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details