दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी जन्म से पिछड़े नहीं हैं, वरना RSS उन्हें पीएम नहीं बनाताः मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी अगर जन्म से पिछड़ी जाति के होते तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उन्हें कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनाता. मोदी राजनीतिक स्वार्थ के लिए खुद को पिछड़ी जाति का बताते हैं.

मायावती और पीएम मोदी

By

Published : May 10, 2019, 2:36 PM IST

Updated : May 10, 2019, 2:50 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि प्रधानमंत्री अगर जन्म से पिछड़ी जाति के होते, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उन्हें कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनाता.

मायावती ने आरोप लगाया कि पीएम राजनीतिक स्वार्थ के लिए जबरदस्ती पिछड़ी जाति के बने हुए हैं.

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पीएम मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है, वह हास्यास्पद और अपरिपक्व है.खुद जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि 'मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है और ऐसी मिथ्या बातें करते हैं.'

पीएम मोदी पर मायावती का बयान

पढ़ें- कांग्रेस बोली- मोदी का मतलब है- 'मास्टर ऑफ डिश इनफॉर्मेशन'

बसपा सुप्रीमो ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'इसके विपरीत, श्री मोदी अपने को जबरदस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं.'वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देता? वैसे भी श्री कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या देख नहीं रहा है.'

Last Updated : May 10, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details