दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद से मिलीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल - जर्मनी राष्ट्रायुक्त

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भारत दौरे पर हैं. कई अहम द्विपक्षीय करार पर हस्ताक्षर करने के बाद मर्केल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की.

राष्ट्रपति कोविंद से मिलीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल

By

Published : Nov 1, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 7:35 PM IST

नई दिल्ली : जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भारत दौरे पर हैं. कई अहम द्विपक्षीय करार पर हस्ताक्षर करने के बाद मर्केल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की.

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत और जर्मनी को एक साथ काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत और जर्मनी दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के स्थायी सदस्य बनने के हकदार हैं.

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट करते हुए...

जर्मन चांसलर से भेंट के बाद राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर पर जानकारी साझा की गई.

राष्ट्रपति भवन का आधिकारिक ट्वीट

इससे पहले दोनों देशों के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

राष्ट्रपति भवन का आधिकारिक ट्वीट

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी और एंजेला मर्केल ने जारी किया साझा बयान, आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर

बता दें कि इसके पूर्व, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंची थी, जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. उन्हें राष्ट्रपति भवन में स्वागत के बाद दोनों नेताओं के बीच उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान जारी किया.

Last Updated : Nov 1, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details