दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विपक्षी दलों के बीच 'दरार', ममता ने कांग्रेस-वाम को कहा- गंदी राजनीति करने वाले

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में 13 जनवरी को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक का बहिष्कार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस और वामपंथी पश्चिम बंगाल में गंदी राजनीति खेल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह CAA और NRC के खिलाफ अकेले लड़ेंगी.

mamata bycotts opp meeting
फाइल फोटो

By

Published : Jan 9, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 2:46 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में 13 जनवरी को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक का बहिष्कार किया है. ममता ने कहा कि कांग्रेस और वाम पार्टियां गंदी राजनीति कर रही हैं.

ममता ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर अकेले लड़ाई लड़ेंगी.

गौरतलब है कि ममता सीएए को लेकर बंगाल में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. उनका कहना है कि उनके इस आंदोलन में विपक्षी पार्टियां उनका सहयोग नहीं कर रही हैं.

ममता ने कहा कि प. बंगाल में कांग्रेस और वाम दोनों ही पार्टियां गंदी राजनीति कर रही हैं.

पढ़ें-US सहित 16 देशों के राजनयिक हालात का जायजा लेने जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे

आपको बता दें कि विपक्षी दलों के नेता 13 जनवरी को बैठक करेंगे. इस बैठक में JNU हिंसा, CAA, NRC व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा होगी.

बैठक की अगुआई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने बुधवार को ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के समर्थन के लिए कांग्रेस और वाम दलों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, 'जिनका राजनीतिक तौर पर कोई अस्तित्व नहीं है वे लोग हड़ताल कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि ये लोग बंद जैसी ओछी राजनीति करके यहां की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 9, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details