दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल में बेरोजगारी की दर 6.5 प्रतिशत, देश की तुलना में कहीं बेहतर : ममता - West Bengal unemployment rate

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि राज्य में बेरोजगारी की दर देश की तुलना में कहीं बेहतर है. पढ़ें पूरी खबर...

Mamata banerjee on West Bengals
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : Jul 4, 2020, 9:52 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जून में राज्य में बेरोजगारी की दर 6.5 प्रतिशत रही है, जो देश की तुलना में 'कहीं बेहतर' है. देश में बेरोजगारी की दर 11 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री ने सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला दिया.

बनर्जी ने शनिवार को कहा कि इसकी वजह उनकी सरकार द्वारा कोविड-19 संकट और अम्फान चक्रवात से निपटाने के लिए अपनाई गई आर्थिक रणनीतिक है.

बनर्जी ने ट्वीट किया, हमने कोविड-19 संकट और अम्फान से हुए नुकसान से निपटने के लिए एक बेहतर आर्थिक रणनीति अपनाई। इसका प्रमाण बेरोजगारी दर के आंकड़ों से मिलता है। जून, 2020 में पश्चिम बंगाल की बेरोजगारी की दर 6.5 प्रतिशत रही, जबकि देश में यह 11 प्रतिशत रही. वहीं उत्तर प्रदेश में यह 9.6 प्रतिशत और हरियाणा में 33.6 प्रतिशत रही.

सीएमआईई द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जून में देश में बेरोजगारी की दर घटकर 11 प्रतिशत रह गई, जबकि मई में यह 23.5 प्रतिशत थी। इसकी वजह लॉकडाउन अंकुशों में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियां शुरू होना है.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल : 21 जुलाई को ममता बनर्जी की डिजिटल रैली

उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी तेजी से फैलने को ध्यान में रखते हुए टीटीडी ने यह तय किया है कि किसी भी परिस्थिति में 12,000 से अधिक श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details