दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विशेषज्ञ कहते हैं कि कोविड-19 के कारण लागू पाबंदियां मई अंत तक जारी रहें : ममता

लॉकडाउन 2.0 तीन मई को समाप्त हो रहा है. इस पर ममता बनर्जी ने कहा है कि विशेषज्ञों और डॉक्टरों का मानना है कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लक्ष्य से लागू पाबंदियां राज्य में मई के अंत तक लागू रहनी चाहिए.

etv bharat
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 30, 2020, 12:01 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि विशेषज्ञों और डॉक्टरों का मानना है कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लक्ष्य से लागू पाबंदियां राज्य में मई के अंत तक लागू रहनी चाहिए.

केन्द्र सरकार के आदेशानुसार बनर्जी ने कुछ छूट, जैसे... ग्रीन जोन में स्थित किसी वस्तु की एकमात्र दुकान को खोलने की अनुमति दी है. हालांकि वहां भी तमाम एहतियात और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना है.

बनर्जी ने कहा, 'कोई नहीं कह सकता है कि संकट कब समाप्त होगा. ज्यादातर देशों ने मई के अंत तक या जून के पहले हफ्तेतक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. हमारे विशेषज्ञों और डॉक्टरों का भी मानना है कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियां मई अंत तक जारी रहनी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भले ही कमी आ रही हो, लेकिन बरसात के मौसम में जुलाई, अगस्त में यह फिर से ऊपर जा सकता है.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि संकट के इस वक्त में भाजपा राजनीति कर रही है.

उन्होंने सवाल किया, 'भाजपा हावड़ा में पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर होहल्ला मचा रही है, भाजपा शासित राज्यों में पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों का क्या?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details