दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता ने बुलाई TMC नेताओं की बैठक, शुभेंदु अधिकारी ने कल दिया था इस्तीफा - सुवेंदु अधिकारी का तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की बैठक बुलाई है. बता दें, गुरुवार को पार्टी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस के पतन की शुरुआत है.

mamata banerjee called emergency meeting
ममता बनर्जी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

By

Published : Dec 18, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 10:53 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की बैठक बुलाई है. बता दें, गुरुवार को पार्टी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

इससे पहले आज सुबह सूत्रों से खबर मिली थी कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की आपात बैठक बुलाई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इस बैठक को आम बैठक करार दिया गया. तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि शुक्रवार को पार्टी के सभी नेताओं की बैठक होती है. आज कोई आपात बैठक नहीं बुलाई गई है.

वहीं, इससे पहले दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी के बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस से सभी संबंध तोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया. सुवेंदु अधिकारी ने इन अटकलों के बीच पार्टी छोड़ दी कि वह शनिवार को पूर्वी मिदनापुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

दो बार के सांसद और विधायक रहे सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने से पहले बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिससे उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं. अधिकारी ने लिखा, मैं तृणमूल कांग्रेस के सदस्य के रूप में और पार्टी तथा इससे संबंधित संगठनों के सभी पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं.

पार्टी से अपना दो दशक पुराना संबंध खत्म करते हुए दिग्गज नेता ने अपने को दिए गए अवसरों के लिए बनर्जी का धन्यवाद व्यक्त किया और वह पार्टी सदस्य के रूप में गुजारे गए समय की कद्र करेंगे.

अधिकारी ने पिछले महीने बनर्जी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से तथा कई अन्य पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्होंने राजनीतिक स्थितियों को परखते हुए विधानसभा और तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने में विलंब किया.

इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

बुधवार रात उन्होंने आसानसोल नगर निकाय के प्रमुख जितेंद्र तिवारी और वरिष्ठ सांसद सुनील मंडल सहित तृणमूल कांग्रेस के कई असंतुष्ट नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की.

पंदेवेश्वर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक तिवारी ने हाल में आरोप लगाया था कि राज्य सरकार राजीतिक कारणों से औद्योगिक शहर को केंद्रीय कोष से वंचित कर रही है.

उन्होंने बृहस्पतिवार को आसनसोल नगर निगम प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

टीएमसी नेता दीप्तांग्शु चौधरी ने दिया इस्तीफा

बैठक में मौजूद रहे तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीप्तांग्शु चौधरी ने भी दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

बनर्जी ने कहा कि जो लोग पार्टी की विचारधारा का पालन नहीं करते और जो टिकट मिलने को लेकर चिंतित हैं, केवल वही पार्टी छोड़ रहे हैं.

वहीं, भाजपा ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस के पतन की शुरुआत है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details