कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की बैठक बुलाई है. बता दें, गुरुवार को पार्टी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
इससे पहले आज सुबह सूत्रों से खबर मिली थी कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की आपात बैठक बुलाई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इस बैठक को आम बैठक करार दिया गया. तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि शुक्रवार को पार्टी के सभी नेताओं की बैठक होती है. आज कोई आपात बैठक नहीं बुलाई गई है.
वहीं, इससे पहले दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी के बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस से सभी संबंध तोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया. सुवेंदु अधिकारी ने इन अटकलों के बीच पार्टी छोड़ दी कि वह शनिवार को पूर्वी मिदनापुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
दो बार के सांसद और विधायक रहे सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने से पहले बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिससे उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं. अधिकारी ने लिखा, मैं तृणमूल कांग्रेस के सदस्य के रूप में और पार्टी तथा इससे संबंधित संगठनों के सभी पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं.
पार्टी से अपना दो दशक पुराना संबंध खत्म करते हुए दिग्गज नेता ने अपने को दिए गए अवसरों के लिए बनर्जी का धन्यवाद व्यक्त किया और वह पार्टी सदस्य के रूप में गुजारे गए समय की कद्र करेंगे.
अधिकारी ने पिछले महीने बनर्जी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से तथा कई अन्य पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्होंने राजनीतिक स्थितियों को परखते हुए विधानसभा और तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने में विलंब किया.
इन नेताओं ने दिया इस्तीफा