नई दिल्ली : भगोड़े भारतीय व्यवसायी विजय माल्या ने गुरुवार को केंद्र सरकार से बैंक कर्ज चुकाने के उनके प्रस्ताव को बिना शर्त स्वीकार करने और उनके खिलाफ मामला बंद करने का आग्रह किया. एक ट्वीट में, शराब कारोबारी ने उनके 100 प्रतिशत कर्ज चुकाने के प्रस्ताव की अनदेखी करने का आरोप लगाया.
माल्या ने ट्वीट किया, कोविड -19 राहत पैकेज के लिए सरकार को बधाई. जितना चाहे उतना नोट छाप सकते है लेकिन क्या मेरे जैसा छोटे योगदानकर्ता की अनदेखी करनी चाहिए जो सरकारी स्वामित्व वाले बैंक से लिए कर्ज को 100 प्रतिशत चुकाना चाहता है? कृपया मेरा पैसा ले लीजिए और मामला को बंद कर दें.
माल्या ब्रिटेन में एक कानूनी लड़ाई के बीच है, जिसमें भारत सरकार उन्हें 9,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन अधिकारियों का सामना करने के लिए भारत को प्रत्यर्पित कराने की कोशिश कर रही है.