दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: भाजपा और शिवसेना की बड़ी जीत

महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर अभी तक मिले शुरुआती रुझानों में भाजपा 23 सीटों पर आगे चल रही है.

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

By

Published : May 23, 2019, 11:27 AM IST

Updated : May 23, 2019, 4:59 PM IST

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों के रुझान प्राप्त हो गए हैं. अभी भारतीय जनता पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है.

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी की पूनम महाजन कांग्रेस की प्रिया सुनिल दत्त से करीब एक लाख वोटों से आगे चल रही हैं.

पूनम महाजन आगे सौ, (@DDNewsLive)

उत्तरी मुंबई से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से एक साख सत्तर हजार वोट से पीछे चल रही हैं.

उर्मिला मातोंडकर पिछड़ी सौ,(@airnewsalerts)

नागपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री नितीन जयराम गडकरी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी नाना पटोले से 3,066 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बारामती सीट से राकांपा की सुप्रिया सुले भाजपा की कांचन राहूल कुल से 25,033 वोटों से आगे चल रही हैं.

दिवंगत केन्द्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी एवं भाजपा प्रत्याशी प्रितम गोपीनाथराव मुंडे बीड लोकसभा सीट से कांग्रेस के बजरंग मनोहर सोनवने से 25,556 वोटों से आगे चल रही हैं.

चन्द्रपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी हंसराज गंगाराम अहीर कांग्रेस के बाळुभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर से 2,130 वोटों से आगे चल रहे हैं.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 : प. बंगाल में TMC 21 और BJP 14 सीटों पर आगे

जालना सीट से भाजपा के रावसाहेब दादाराव दानवे कांग्रेस प्रत्याशी औताडे विलास केशवराव से 23,542 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मुंबई उत्‍तर मध्‍य सीट से भाजपा की पूनम महाजन कांग्रेस की प्रिया सुनील दत्त से 23, 039 वोटों से आगे चल रही हैं.

Last Updated : May 23, 2019, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details