दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशांत की आत्महत्या के मामले में जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार : गृहमंत्री देशमुख - सुशांत की आत्महत्या

महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सरकार जांच कराएगी. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि सुशांत की मौत के मामले में कुछ संदेह व्यक्त किया जा रहा है. ऐसे में मुंबई पुलिस हर एंगल से मामले की जांच करेगी.

deshmukh on suicide of sushant
सुशांत की आत्महत्या मामले में गृहमंत्री देशमुख

By

Published : Jun 16, 2020, 12:54 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सरकार जांच कराएगी. गृहमंत्री ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच करेगी.

गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान

उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता सुशांत की मौत खुद को फांसी लगाने के कारण हुई है.' आत्महत्या करने के इस मामले में इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स भी हैं कि वह पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के कारण कथित तौर पर नैदानिक अवसाद से पीड़ित थे.'

गृहमंत्री देशमुख ने लिखा कि मुंबई पुलिस प्रतिद्वंद्विता के एंगल से भी जांच करेगी.

गृहमंत्री अनिल देशमुख का ट्वीट

गौरतलब है कि 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत की मौत के मामले में कुछ संदेह व्यक्त किया जा रहा है. उनके परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग भी की है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े शेखर कपूर ने भी एक ट्वीट में कहा था कि वह जानते हैं कि सुशांत किन लोगों के कारण परेशान थे. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी न्यायिक जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद बोले- फिल्म इंडस्ट्री में माफियागिरी, सुशांत की मौत की न्यायिक जांच हो

बता दें कि विगत 14 जून की दोपहर करीब 2.30 बजे सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे.

यह भी पढ़ें: सुशांत राजपूत के निधन पर फिल्म जगत ने जताया शोक, पीएम बोले- स्तब्ध हूं

सोमवार शाम मुंबई के ही विले पार्ले में सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया.

यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह, मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details