मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सरकार जांच कराएगी. गृहमंत्री ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच करेगी.
उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता सुशांत की मौत खुद को फांसी लगाने के कारण हुई है.' आत्महत्या करने के इस मामले में इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स भी हैं कि वह पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के कारण कथित तौर पर नैदानिक अवसाद से पीड़ित थे.'
गृहमंत्री देशमुख ने लिखा कि मुंबई पुलिस प्रतिद्वंद्विता के एंगल से भी जांच करेगी.
गौरतलब है कि 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत की मौत के मामले में कुछ संदेह व्यक्त किया जा रहा है. उनके परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग भी की है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े शेखर कपूर ने भी एक ट्वीट में कहा था कि वह जानते हैं कि सुशांत किन लोगों के कारण परेशान थे. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी न्यायिक जांच की मांग की है.