नई दिल्ली : महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं बालासाहेब थोराट
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.
बालासाहेब थोराट
इससे पहले महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर राजनीति तेज हो गई थी. दरअसल जिले के नामकरण में महाविकास आघाड़ी सरकार की प्रमुख घटक दल कांग्रेस रोड़ा बनकर खड़ी है. इसके बाद शिवसेना और कांग्रेस फिर से आमने-सामने आ गई.
इसी मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कड़ा विरोध जताया. राजस्व मंत्री थोराट ने शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर कोई औरंगाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव लाता है तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी.
Last Updated : Jan 4, 2021, 8:02 PM IST