मुंबई : महाराष्ट्र भाजपा अपने विधायकों, जिला स्तर के पदाधिकारियों और विधानसभा चुनाव में पराजित हो गये उम्मीदवारों की यहां अलग अलग बैठक बुलाएगी. भाजपा के एक नेता ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले लोग पार्टी के विधायक दल के नेता देवेन्द्र फड़णवीस और प्रदेश इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल से संवाद करेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा की महाराष्ट्र प्रभारी सरोज पांडे भी बैठक में मौजूद रहेंगी. नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक आज होगी जबकि जिला स्तर के नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को होगी.
पार्टी के नेता ने कहा, 'तीसरा दिन भाजपा के उन उम्मीदवारों के लिये रखा गया है जो विधानसभा चुनाव नहीं जीत सके.