नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की कमान स्वतंत्र देव सिंह को सौंपी है. महेंद्र नाथ पांडे को केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद भाजपा की एक व्यक्ति 'एक पद की नीति' के तहत उनकी जगह स्वतंत्र देव सिंह को पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. स्वतंत्र देव सिंह को यूपी की कमान सौंपे जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने ईटीवी भारत से बातचीत की है.
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, स्वतंत्र देव सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है. साथ ही उन्होंने संगठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन भी किया है. भाजपा नेता ने आगे कहा कि हमें उनकी लगन पर पूरा भरोसा है. वे एक अच्छे अध्यक्ष के तौर पर हम सभी लोगों के सामने हैं.
उन्होंने कहा कि मैं भी एक कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उनके साथ काम करने का अवसर हमेशा से ही आनंददायक रहा है.
उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के जवाब में और सत्ताधारी पार्टी की ओर से लगातार हो रही धार्मिक नारेबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग जाति और संप्रदाय की राजनीति करते आए हैं, उन्हें यह कहने का कोई अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि जातिगत राजनीति करने वाली पार्टियां अब भाजपा पर धार्मिक उन्माद बढ़ाने का आरोप लगा रही हैं.