दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सिर्फ विकास के बारे में सोचती हैंः सतीश महाना

भाजपा नेता सतीश महाना ने स्वतंत्र देव सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. साथ ही उन्होंने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी बात की. जानें बातचीत के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा...

भाजपा नेता सतीश महाना ने ईटीवी भारत से की बातचीत

By

Published : Jul 17, 2019, 6:00 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की कमान स्वतंत्र देव सिंह को सौंपी है. महेंद्र नाथ पांडे को केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद भाजपा की एक व्यक्ति 'एक पद की नीति' के तहत उनकी जगह स्वतंत्र देव सिंह को पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. स्वतंत्र देव सिंह को यूपी की कमान सौंपे जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने ईटीवी भारत से बातचीत की है.

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, स्वतंत्र देव सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है. साथ ही उन्होंने संगठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन भी किया है. भाजपा नेता ने आगे कहा कि हमें उनकी लगन पर पूरा भरोसा है. वे एक अच्छे अध्यक्ष के तौर पर हम सभी लोगों के सामने हैं.

भाजपा नेता सतीश महाना ने ईटीवी भारत से बातचीत की, देखें वीडियो....

उन्होंने कहा कि मैं भी एक कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उनके साथ काम करने का अवसर हमेशा से ही आनंददायक रहा है.

उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के जवाब में और सत्ताधारी पार्टी की ओर से लगातार हो रही धार्मिक नारेबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग जाति और संप्रदाय की राजनीति करते आए हैं, उन्हें यह कहने का कोई अधिकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि जातिगत राजनीति करने वाली पार्टियां अब भाजपा पर धार्मिक उन्माद बढ़ाने का आरोप लगा रही हैं.

पढ़ेंः स्वतंत्र देव सिंह होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष

महाना ने कहा कि वे गठबंधन के नाम पर भी जाति की बात करते हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी केवल जनता के विकास और हितों की बात करती है.

उन्होंने कहा कि यूपी के चुनावी परिणामों को देखकर वे अपनी मृगतृष्णा में भटके हुए हैं. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था योगी जी के हाथों में सुरक्षित है.

गायों को लेकर भाजपा पर लगे लापरवाही के आरोपों पर महाना का कहना है कि गायों का अच्छी तरह से संरक्षण हो रहा है. साथ ही उनकी अच्छी तरह से देखभाल भी की जा रही है. उन्हें चारा भी अच्छी तरीके से दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुई गायों की मृत्यु लापरवाही नहीं बल्कि और उन गायों की उम्र पूरी होने की वजह से हुई है.

महाना ने गायों के संरक्षण को लेकर भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा ने अवैध बूचड़खानों को बंद करवाया है. यदि ऐसा न होता तो अब तक लाखों करोड़ों गाय कट चुकी होती. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बनाई गई गौशालाएं अच्छी तरह से संचालित हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details