नई दिल्लीः मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश वी के ताहिलरमाणी का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है. यह जानकारी सरकारी अधिसूचना में दी गई.
अधिसूचना में बताया गया है कि उनका इस्तीफा छह सितंबर से प्रभावी रूप से स्वीकार हो गया. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने उनका तबादला मेघालय होने पर पुनर्विचार करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद न्यायाधीश ने इस्तीफा दे दिया.
ताहिलरमाणी ने 13 सितबंर को राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा था और साथ में इस्तीफे की एक प्रति मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को भेजी थी.