अमरावती : लॉकडाउन के अनलॉक-1 चरण के साथ सरकार ने देश के बड़े-बड़े धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) प्रशासन ने घोषणा की है कि आठ जून से एहतियाती उपायों के तहत श्रद्धालु भगवान बालाजी के दर्शन कर पाएंगे. मंदिर के दर्शन करने हेतु की गई तैयारियों का निरीक्षण कर लिया गया है.
बता दें यह निर्णय टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल और अतिरिक्त ईओ ए.वी धर्म रेड्डी और अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक में लिया गया.
कार्यकारी अधिकारी रेड्डी ने कहा कि हमने टीटीडी अधिकारियों की तैयारियों का निरीक्षण किया. भारत सरकार ने आठ जून से मंदिरों में दर्शन के अनुमति दे दी है. टीटीडी अधिकारियों को राज्य कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार किया जाता है. हमने मंदिर परिसर के अंदर चेकिंग की है.
रेड्डी ने आगे कहा कि समीक्षा बैठक में हमने चर्चा की कि भक्तों को भगवान बालाजी के दर्शन, परिवहन, आवास, लड्डू प्रसादम, स्वच्छता और अन्य मुद्दों पर किस तरह से ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए एक घंटे में भेजे जाने वाले श्रद्धालुओं और उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों पर भी ध्यान दिया जाएगा.