ईटानगर : अरूणाचल प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. आज ही तमिलनाडु और पुडुचेरी सरकार ने भी 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया गया.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस दौरान केवल सरकारी बसों को चलने की अनुमति होगी. संबंधित अधिकारियों से मंजूरी हासिल कर निर्माण कार्य किए जा सकेंगे लेकिन प्रवासी मजदूरों की सेवा नहीं ली जा सकेगी. अधिकारी ने कहा कि तवांग, तेजू, आलो, पासीघाट, जीरो और खोनसा में इस महीने गहन चिकित्सा इकाइयां बनाई जाएंगी.
लॉकडाउन बढ़ाने वाले राज्य
पुडुचेरी
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने जानकारी दी कि पुदुचेरी मंत्रिमंडल ने 30 अप्रैल तक पुडुचेरी में लॉकडाउन को बढ़ाने की मंजूरी देदी है.
तमिलनाडु
आज ही तमिलनाडु में भी 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. बता दें राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है. इससे पहले ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है. इसके अलावा पंजाब में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में कुल 1043 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 50 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं 11 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.