नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जिस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अगर हालात नहीं संभले, तो एक बार फिर दिल्ली को लॉकडाउन किया जा सकता है. केंद्र सरकार दोबारा लॉकडाउन सरीखे फॉर्मूले को लागू करने का निर्देश दे सकती है.
अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही मामले बढ़े
लॉकडाउन होने के बाद जब अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, तो उसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. हॉटस्पॉट जोन की संख्या भी तब से अब तक दोगुनी हो चुकी हैं. केंद्र सरकार दिल्ली समेत अन्य राज्यों में इस तरह के हालात से चिंतित है.
दिल्ली में एक बार फिर हो सकता है लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालनअधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अनलॉक के बाद से दिल्ली और मुंबई पर केंद्र सरकार की खास नजर है. शिकायतें मिल रहीं हैं कि छूट देने के बाद से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और सुरक्षात्मक उपायों के दिशा निर्देशों पर अमल नहीं होने से रोगियों की तादाद में इजाफा हुआ है. छूट की आड़ में दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में हालातों को काबू करना कठिन होने से स्थिति दयनीय बन रही है. ये महानगर दुनिया भर में देश की बदनामी का कारण न बनें. इसके लिए दोबारा लॉकडाउन जैसे सख्त फॉर्मूले को फिर से लागू किया जा सकता है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े दिल्ली सरकार के फैसलों से भी केंद्र नाराजदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद बुखार और गला खराब होने से परेशान हैं. मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में वे हिस्सा नहीं लेंगे. दिल्ली में अस्पतालों तक कोरोना मरीजों के इलाज और जांच को लेकर जिस तरह दिल्ली सरकार ने रणनीति अपनाई थी. अंत में उपराज्यपाल को उसमें हस्तक्षेप करना पड़ा. ऐसे प्रकरण से कहीं हालात और खराब न हो जाएं. चर्चा चल रही है कि संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही कुछ कड़े निर्देश जारी कर सकती है. पढ़ें-एलजी के फैसले पर बोले केजरीवाल, दिल्ली वालों के लिए बड़ी समस्या पैदा कर दी
बता दें कि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान दफ्तरों और बाजारों में भीड़ जुटने से भी कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ा है. हालांकि आर्थिक पैकेज और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक का फॉर्मूला अपनाया गया.