नई दिल्ली : कोरोना के मद्देनजर पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. 23 मार्च से पूरा देश लॉकडाउन है. 14 अप्रैल को 21 दिन पूरे हो जाएंगे, लेकिन सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन की अवधि और बढ़ेगी. इन्हीं सबके बीच लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई सांसद चिराग पासवान का अनोखा अंदाज नजर आया. चिराग दिल्ली स्थित अपने आवास पर पिता व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की दाढ़ी बनाते नजर आए.
अनोखे अंदाज में पिता की सेवा करते नजर आए लोजपा प्रमुख चिराग पासवान
लॉकडाउन के बीच लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई सांसद चिराग पासवान का नोखा अंदाज नजर आया. चिराग दिल्ली स्थित अपने आवास पर पिता व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की दाढ़ी बनाते नजर आए. चिराग के इस अंदाज का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
चिराग के इस अंदाज का वीडियो भी सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चिराग अपने पिता राम विलास पासवान की दाढ़ी ट्रिमर से बनाते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि जमुई सांसद चिराग पासवान दिल्ली में हैं और लगातार बिहार व अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से संपर्क में हैं और उनकी हर समस्या का निदान कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों की भी वह हर संभव मदद कर रहे हैं. उन तक खाने पीने की चीजें भिजवा रहे हैं. जमुई के जिलाधिकारी से भी वह निरंतर संपर्क में बने रहते हैं.